अतुल्य भारत 24×7/लाहौल-स्पीति
घाटी लाहौल में सोमवार रात लगभग 4 बजे मनाली-लेह मार्ग स्थित तेलिंग नाले में बाढ़ आने से मलबा सड़क पर आ गिरा। इस कारण मनाली से लेह,केलांग, उदयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों के साथ लाहौल की ओर से मनाली आने वाले दर्जनों वाहन दोनों तरफ घंटों तक फसें रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही इसकी सूचना सीमा सड़क सगंठन को दी गयी तो बीआरओ ने तुरंत मौके के लिए मशीनरी भेजी। बाढ़ के कारण सड़क पर आये भारी मलबे के साथ-साथ पत्थरों व चट्टानों को हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह करीब 9:00 बजे मनाली-लेह मार्ग को बहाल किया गया फिर भी गाड़ियों को आर-पार होने में करीब 1 घंटे का समय लगा।