अतुल्य भारत 24×7/मनाली
हिमाचल के कुल्लू स्थित पर्यटन नगरी मनाली के वन विहार में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार लेह के व्यक्ति ने मनाली के वन विहार में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान नवांग नोरवू उम्र 48 वर्ष पुत्र टशी दोरजे निवासी गांव गया डाकघर खारु लेह लद्दाख के रूप में हुई है। नवांग वर्तमान में अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर 2 भजोगी मनाली में रह रहा था। DSP मनाली हेमराज शर्मा ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि वन विहार में किसी व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। परिजन लेह से हवाई सेवा द्वारा दिल्ली आ रहे हैं। परिजनों के दिल्ली से मनाली पहुंचने के बाद ही शब्द का पोस्टमार्टम किया जाएगा।