अतुल्य भारत/मंडी
मंडी ज़िले की नाचन विधानभवन क्षेत्र की ग्राम पंचायत छातर में एक महिला ने अपनी 2 साल की बेटी के साथ घर के स्टोर रूम में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। घटना शुक्रवार दोपहर को घटित हुई है। घटना के समय घर पर कोई भी अन्य सदस्य मौजूद नही था।
कुछ देर बाद जब चाचा ससुर अपने भाई के घर पर आया तो वहाँ उसने माँ बेटी क़ो फंदे से लटका पाया।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। DSP दिनेश कुमार सहित पुलिस दल ने मौके पर पहुँच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिसकर्मी ने मरने वालों की शिनाख्त डिम्पल(22) पत्नी विनय कुमार निवासी छातर तहसील सुंदरनगर और बेटी प्रियांशी (02) के रूप में की है। देर शाम मायका पक्ष के दर्जनों लोगों ने बेटी के ससुराल पहुँच कर खूब हंगामा किया और पति सास और ससुर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्तिथि को संभाला।
पिता तुलसीराम की शिकायत पर सुंदरनगर थाने में महिला के पति विनय कुमार(27) सास रीता देवी(50) व ससुर कृष्ण लाल(53) के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 306,34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया।
पिता तुलसी राम ने बताया कि क़रीब 4 साल पहले उनकी बेटी ने विनय कुमार के साथ विवाह किया था। इसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी क़ो प्रताड़ित करते थे। DSP दिनेश कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुँच कर साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।