Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalमंडीः कंप्यूटर क्लास के लिए गई 21 वर्षीय युवती लापता, भाई को...

मंडीः कंप्यूटर क्लास के लिए गई 21 वर्षीय युवती लापता, भाई को भेजा मैसेज-जबरदस्ती ले जा रहे हैं

अतुल्य भारत 24×7/मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में एक 21 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। घटना गोहार पुलिस थाना के अंतर्गत आते बाढू क्षेत्र की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे क़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। युवती की किडनैपिंग का अंदेशा जताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली शिकायत में बाढ़ू के व्यक्तियों ने बताया की युवती हररोज़ की तरह मंगलवार को भी सुबह 10 बजे घर से कंप्यूटर कोर्स करने के लिए चैलचौक गयी थी, लेकिन शाम तक घर नही लौटी। तो उन्होंने उसकी हर जगह तलाश की, रिश्तेदारों के यहाँ भी अता पता किया लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा।

बाद में युवती ने भाई को मोबाइल पर मैसेज किया कि कोई उसे ज़बरदस्ती बंजार ज़िला कुल्लू लेकर गया है। परिजनों का कहना है कि लुहरी थलोट का रहने वाला एक युवक उसकी बेटी को ज़बरदस्ती भगाकर ले गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 363, 366 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments