Saturday, September 30, 2023
spot_img
HomeHimachalभारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, ITBP हरसर स्कूल में मनाया अमर शहीद...

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, ITBP हरसर स्कूल में मनाया अमर शहीद असिसटेंट कमांडेंट पवन चौधरी का जन्म दिवस

अतुल्य भारत 24×7/कांगडा

ज़िला काँगड़ा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी द्वारा अमर शहीद असिसटेंट कमांडेंट पवन चौधरी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ITBP द्वितीय वाहिनी बबेली कैंपस कुल्लु से आये हुए, ए एस आई ,एम एम मोहिंदर की अगुवाई में स्कूल के प्रांगण में स्थापित शहीद पवन चौधरी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।

ततपश्चात उक्त ITBP अधिकारी द्वारा शहीद के जीवन वृतांत को श्रोताओं के समक्ष रखा गया। शहीद की वीरगाथा सुन कर सब श्रोताओं की आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर शहीद की वीर माता चंद्रावती को शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहीद पवन कुमार के परिजन भी उपस्थित रहे।

पाठशाला के प्रधानाचार्य कमल किशोर भारती ने शहीद के परिवार के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि ये पाठशाला के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्र पर जान निसार करने वाले इस अमर शहीद का जन्म दिवस इस पाठशाला में मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना जागृत होगी।

उन्होंने इस अवसर पर ITBP के अधिकारियों का धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि शहीद पवन चौधरी ITBP की 20 वीं वाहिनी में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट लेह लदाख में तैनात थे । 4 जुलाई सन 2000 के दिन जब वे अपने कर्तव्य को निभाने हैलीकॉप्टर से गश्त लगाने जा रहे थे। तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और स्वर्गीय पवन चौधरी वीरगति को प्राप्त हुए।

चूंकि शहीद पवन कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के एक होनहार विद्यार्थी थे और स्थानीय ग्राम पंचायत पनालथ के निवासी थे। उनकी स्मृति में ITBP द्वारा पाठशाला में एक स्मारक का निर्माण किया गया है।

इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के प्रधानाचार्य कमल किशोर भारती, ITBP अधिकारी ए एस आई, एम एम मोहिंदर , कॉन्स्टेबल डिंपी, शहीद पवन चौधरी की माता श्रीमती चंद्रा वती , पाठशाला के विद्यार्थियों के साथ साथ विजय कुमार , सुरिंदर चौधरी , राकेश चौधरी, जतिंदर मोहन चौधरी ,

कमल चौधरी ,पूजा, सुधीर गुलेरिया, अंजली गुलेरिया, विजय मनकोटिया, अजय धीमान, शिवेन्द्र जम्वाल, सुरेश कौंडल, विजय पाल, प्रकाश चौधरी , अरुण पगरोत्रा, अंजली पगरोत्रा ,बलवंत सिंह ,राकेश मेहरा, विजय शर्मा, उषा आदि अध्यापकों सहित मोनिका, सुषमा, शैलां देवी तथा स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments