अतुल्य भारत/ ब्यूरो
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुक़ाबले में पाँच विकेट से हराया। शनिवार को दांबुला स्टेडियम में आयोजित मुक़ाबले में 125 रनों के टारगेट को भारत ने 5 गेंद बाक़ी रहते हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मैच 27 जून को इसी मैदान में खेला जाएगा।
स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। स्मृति मंधाना ने 34 ग़ेदों में 39 रनों की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने (17) और एस. मेघना (17) ने भी। उपयोगी पारी खेलकर मंधाना का अच्छा साथ निभाया। बाद में हरमनप्रीत ने 31 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुँचाया।