अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
पॉपुलर टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर है” के लोकप्रिय किरदार मलखान सिंह यानि अभिनेता दीपेश भान का अचानक निधन हो गया। आज टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद दुःख भरा दिन है। शो में सभी को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाला यह किरदार आज दुनिया से हमेशा के लिए चला गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलखान शनिवार को अलीगढ़ में अचानक क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाता गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 5 महीने पहले एल्बम की लॉन्चिंग लिए अलीगढ आये थे। इस खबर से टीवी इंस्डट्री समेत मल्खान के चाहने वालों की बेहद दुख पहुंचा है।
मल्खान के अचानक निधन से टीका-मल्खान की जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गयी। टीवी एक्टर दीपेश भान , जिन्होने मल्खान का किरदार निभा कर “भाभी जी घर पर है” सीरियल में चार चांद लगा दिए थे आज उनके निधन से शो अधूरा हो गया है।