अतुल्य भारत/चंबा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चंबा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार सीबीआई जांच करवाने की मांग करने वाली भाजपा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की अभी तक सीबीआई जांच नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए प्रदेश भर में युवा कांग्रेस हड़ताल पर बैठे। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग की गई।
लेकिन अभी तक केंद्र और प्रदेश की सरकार इस मामले में सीबीआई जांच शुरू नहीं करवा पाए हैं। जयराम सरकार ने लोगों को ठगने के लिए प्रदेश में मामले की जांच करने के लिए सीबीआई के निर्देश दे रखे हैं। लेकिन दिल्ली में केंद्र सरकार ने सीबीआई को हिमाचल जाने से इंकार कर रखा है। इसके चलते अभी तक पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच नहीं हो पाई है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार इसकी सीबीआई जांच करवाना ही नहीं चाहती है।