Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalभगवंत मान सरकार के पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के दावे फीके,पंजाब...

भगवंत मान सरकार के पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के दावे फीके,पंजाब रोडवेज के परिचालक ग़ैरकानूनी तरीक़े से पार्सलों के ऐंठ रहे मनचाहे पैसे

अतुल्य भारत/ब्यूरो

पंजाब में भगवत मान सरकार भले ही भ्रष्टाचारियों, रिश्वतखोरो, घूसखोरी करने वालों पर अंकुश लगाने के बड़े बड़े दावे करती हो। लेकिन, जमीनी स्तर पर इसका कोई अ‌स्तित्व देखने को नहीं मिल रहा है। यहां पर बसों के परिचालकों द्वारा सर्रेआम लोगों से मनचाहे पैसे ऐंठ कर डकार तक नहीं ली जा रही है।

जिसका विरोध करने वालों को धक्के मार कर बसों से उतार दिया जा रहा है या फिर प‌ुलिस को बुला कर कानूनी कार्रवाही करने का हवाला दिया जा रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं पुलिस महकमें के कुछ अधिकारियों तक भी इनकी सांठ गांठ है। यहीं कारण है कि पंजाब में गुंडागर्दी, आंतकवाद, नशा खोरी का प्रचलन दिन प्रति-दिन बढ़ता जा रहा है।

शुक्रवार को पटियाला डिपो की अंबाला कैंट-पाँवटा साहिब-देहरादून रूट पर चलने वाली बस (PB11CM2836) में कारोबारी आदित्य शर्मा ने अपना पार्सल मंगवाया। जिसकी एवज में बस के परिचालक ने सीधे तौर पर कारोबारी से 350 रुपये की घूस मांग ली। घटना शुक्रवार दोपहर ज़िला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के पाँवटा साहिब बस स्टैंड की है कारोबारी ने विनम्रतापूर्वक परिचालक से सामान के बदले में टिकट काट कर देने का आग्रह किया। टिकट की बात सुन परिचालक का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा।

उसने टिकट न देने का हवाला देते हुए पैसे के बिना सामान देने से सीधे तौर पर मन्हा कर दिया। परिचालक ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए कारोबारी के साथ बदतमीजी करने के अलावा धक्का मुक्की तक कर डाली। जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर कारोबारी को परिचालक से बचाया। परिचालक ने 150 रुपए की टिकिट काट कर कारोबारी से जबरन 350 रुपए ऐंठ लिए।

150 रुपए की टिकिट काट कर जबरन ऐंठ लिए 350रुपए

कारोबारी ने जब बस चालक से इस मामले पर बात करनी चाहिए तो चालक ने अपना पल्लू झाड़ते हुए परिचालक से ही बात करने की बात कह मुंह फेेर लिया। कारोबारी के साथ धक्का मुक्की करने के बाद भी शांत न हुए परिचालक ने उन्हें पुलिस के पास जाने और जो करना है कर लो की धौंस दिखाते हुए वहां से हंसता हुए बस में सवार हो निकल गया।

पीड़ित कारोबारी ने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री से ऐसे गुंडा तत्व परिचालकों पर नकेल कसने की मांग उठाई है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है की पंजाब रोडवेज़ की बसों में ग़ैरकानूनी तरीक़े से एवं बिना चेकिंग के चंद रुपयों के लिया सामान का आदान प्रदान करना कहाँ तक सुरक्षित है। पंजाब में आए दिन गुंडागर्दी और हथियारों की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं ऐसे में ये मामले पंजाब की सुरक्षा पर सीधा सवाल खड़ा करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments