अतुल्य भारत24×7/बैजनाथ
जिला कांगड़ा के बैजनाथ के चोबीन चौक के समीप कार लुढ़कने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 2:00 बजे आल्टो गाड़ी में सवार होकर 5 युवक देर रात नगरोटा से बैजनाथ के लिए आए थे।
बैजनाथ में मंदिर बंद होने के कारण रात करीब 2 बजे बापिस लौटते समय चोबीन चौक के समीप बैजनाथ पपरोला के मध्य बने पैदल मार्ग पर उनकी गाड़ी लुढ़क गई जिससे गाड़ी में सवार 5 व्यक्ति घायल हो गए।
वहीं, रहने वाले 2 युवाओं और 108 एंबुलेंस के चालक तथा साथ से गुजर रही एक बस की सवारियों ने इस लोगों को गाड़ी से निकलकर चिकित्सालय पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिया जहां पर इनकी गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 युवकों में से 4 नगरोटा के रहने वाले थे तथा एक युवक राजन टंगरोटी गांव का रहने वाला था और वहीं वाहन को चला रहा था जिसकी उम्र 30 साल थी उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। घायलों की टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।