अतुल्य भारत/ब्यूरो
बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में भाजपा पूर्व प्रदेशध्यक्ष सतपाल सत्ती का आईटीआई चौक बिलासपुर में पुतला जला कर रोष व्यक्त किया। इस मौक़े पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और सतपाल सत्ती के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
आशीष ठाकुर ने सत्ती पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले दिनों ऊना युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है। आशीष ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जिस तरह का तानाशाही रवैया अपना रही है उसका युवा कांग्रेस विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि अगर जन प्रतिनिधि इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे साफ़ प्रतीत होता है कि सत्ती अभी तक हार के सदमें से बाहर नही आए हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नज़दीक है, इन चुनावों में ऊना सदन की जनता उन्हें आइना दिखाएगी। उन्होंने माँग की है कि सतपाल सत्ती ने सार्वजनिक तौर पर युवाओं से माफ़ी माँगे नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।