अतुल्य भारत 24×7/घुमारवीं
घुमारवीं शहर में वीरवार शा को 6:00 बजे के करीब बस स्टैंड के बाहर शिमला –धर्मशाला रोड़ पर बाइक और स्कूटी की जोरदार टकर हो गई। इस टकर में महिला को गंभीर चोटे आई है। महिला के एक पैर की दो उंगलियां कट कर सड़क पर गिर गई। हादसे के दौरान स्थानीय लोग इक्ठे हो गए जिन्होंने महिला को और उसके पैर की उंगलियों को रुमाल में बांध कर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गाँव सोई के चमन लाल ने बताया कि,वह अपनी पत्नी के साथ घुमारवीं बाजार में कुछ खरीदारी करने के लिए आए हुए थे। जब खरीदारी करके घुमारवीं बस स्टैंड से सामने वाली दुकान पर जाने के लिए स्कूटी पर जा रहे थे। और दुकान के सामने पहुंचने पर तभी एक बाईक HP 94—6242 शिमला की तरफ से आई जो हमीरपुर की तरफ जा रहा था।उसने तेज रफ्तारी और लापरवाही से उनकी स्कूटी HP 23 C 5886 को टक्कर मार दी। जिससे महिला के पैर पर गम्भीर चोंटे आई हैं।
व्यक्ति ने बताया कि उसे भी इस हादसे में चोंटे आई है, और दोनों को घुमारवीं हसपताल ले जाया गया। जहां से घायल महिला को को बिलासपुर रैफर कर दिया गया । वहीं महिला की पहचान अनिता कुमारी पत्नी चमन लाल गांव सोई डाकघर कोठी के रूप में हुई है।
और बाइक सवार की पहचान सुमित कुमार पुत्र दिवेंद्र कुमार गांव व डाकघर भोजपुर तह० सुंदरनगर जिला मण्डी के रूप में हुई है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।