अतुल्य भारत 24×7/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में सोमवार देर शाम को डैहर सतलुज पुल पर व्यक्ति द्वारा अपना मोबाइल, पर्स व एक सुसाइड नोट रखते हुए आत्महत्या का ड्रामा रचने वाले ड्राइवर को बरमाणा थाना के कर्मियों ने ढूंढ निकाला जिसके बाद अब इस मामले से पर्दा उठ गया है।
बरमाणा पुलिस थाना के ASI प्रभाकर शर्मा ने बताया कि व्यक्ति पेशे से चालक है और उसने यह ड्रामा कोर्ट केस से बचने के लिए रचा था। व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र अमरनाथ गांव व डाकघर चलेहली, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डैहर पुल पर उक्त व्यक्ति का सुसाइड नोट व अन्य सामान मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी सब लोग सोच रहे थे कि व्यक्ति द्वारा सतलुज में छलांग लगा दी गई है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस लगातार व्यक्ति की तलाश में कर रही थी। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने व्यक्ति को ढूंढ निकाला।