अतुल्य भारत 24×7/ बिलासपुर
गत दिनों जिला बिलासपुर के गांव समोह में 19 वर्षीय अंकित का शव 2 हिस्सों में कटा मिला था। अंकित हत्याकांड मामले में पुलिस ने पड़ोसी परिवार के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से 3 पुरुष और एक महिला शामिल है, जिनकी पहचान चमन लाल पुत्र देवी लाल, हेमराज पुत्र देवी लाल, किरण पत्नी हेमराज और देवी लाल आयु 66 वर्ष शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हे घर से खून के निशान मिले है साथ ही घर से तलाशी के दौरान एक कमरे से दराट, कुल्हाडी, बड़ा चाकू व अन्य तेज धारदार हथियार भी वरामद किये हैं। बहरहाल पुलिस द्वारा गठित SIT की 2 टीमें मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए SP एसआर राणा ने कहा कि 19 वर्षीय अंकित कुमार 14 जुलाई से लापता चल रहा था, लेकिन इसके अभिभावकों ने 19 जुलाई को गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 21 जुलाई को अंकित के शव का एक हिस्सा उसके घर के पास ही सुनसान इलाक़े में मिला था, वहीं 22 जुलाई को दूसरा हिस्सा करीब 3 किलोमीटर दूर बरोह नामक स्थान पर फेंका मिला था।
पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए 10 लोगों को बुलाया था जिसमें से पुलिस ने 1 ही परिवार के लोगों से गहनता से पूछताछ की उसी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि DSP घुमारवीं की अगुवाई में गठित SIT की दूसरी टीम मोबाइल, CCTV कैमरे व अन्य सबूत जुटाने मे लगी है।