अतुल्य भारत 24×7/ बद्दी
बद्दी में शुक्रवार शाम बाल्ट नदी में अचानक ट्रैक्टर फंस गया, उसमें बैठे 3 लोगों ने बड़ी मशकक्त से अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर करीब 1 घंटे तक नदी में फंसा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक प्रवासी चालक सनसिटी बाईपास से मंढावला हरियाणा जा रहा था। लेकिन उस रोड से शाम को 5 से 8 बजे तक रोड प्रतिबंधित था। नो एंट्री के फेर से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक ने अपने रिस्क पर कवाड से भरा ट्रक सनसिटी नदी में उतार दिया ताकि पड़ोसी राज्य हरियाणा जा सके।
जैसे ही ट्रैक्टर चालक नदी में उतरा तो अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने का कारण यह था कि दून के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हुई थी। पानी बढ़ने से कवाड ले कर जा रहा ट्रैक्टर जलस्तर को भांप नही पाया और बीच नदी में अटक गया। ट्रैक्टर चालक व उसके 2 साथी जान बचाने के लिए जैसे ही नदी में कूदे वैसे ही ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर छिन्न भिन्न होकर टूट गया और नदी में बहता चला गया।
ट्रैक्टर से कूदे तीनों लोग काफी आगे बहकर नदी के दूसरे छोर पर सुरक्षित जा निकले। गनीमत यह रही कि तीनों लोग शारीरिक रूप से मजबूत थे और उन्हें तैरना आता था। वरना तीनों लोग आज जान से हाथ धो बैठते। तीनों प्रवासी मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है न ही यह पता लगा है की यह ट्रैक्टर किसका था और किस कंपनी से आया था।