अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हिमाचल में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद राज्य के DGP संजय कुंडू को हटाया जा सकता है। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को अपना पदभार संभाला। इसके बाद संजय कुंडू पर भी कार्यवाई हो सकती है।
संजय कुंडू शुरू से ही कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के ऐलान और राज्य में कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद प्रचार के दौरान पार्टी ने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की थी।
पार्टी ने कहा था की राज्य ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए संजय कुंडू को हिमाचल प्रदेश पुलिस के DGP पद से हटाकर राज्य से बाहर भेजा जाना चाहिए।
कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन को-ऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने DGP संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उनका आरोप था की संजय कुंडू की CM जयराम ठाकुर से नजदीकियां है इसलिए वह चुनाव प्रक्रिया के प्रभावित कर सकते हैं।
कांग्रेस की शिकायत मिलने के बाद इलेक्शन कमीशन ने चीफ सेक्रेटरी आरडी धीमान से रिपोर्ट मांगी। चीफ सेक्रेटरी के दफ्तर से इलेक्शन आयोग को 3-4 दिन बाद भेजी गई रिपोर्ट में कांग्रेस की शिकायत को बेबुनियाद बताया गया।
इसी आधार पर इलेक्शन कमीशन ने संजय कुंडू पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया। हालांकि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है।