- अतुल्य भारत 24×7/सोलन
सोलन के प्रतिष्ठित भूषण ज्वैलर्स को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह द्वारा उन्हें इस अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड भूषण ज्वैलर्स को सामाजिक कार्य में बेहतर काम करने पर मिला है।
भूषण ज्वैलर्स ने “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” समेत कई कार्यक्रम लोगों के कल्याण के लिए चला रखे है। सड़क सुरक्षा को लेकर भी भूषण ज्वैलर्स ने पुलिस विभाग के माध्यम से सड़कों के किनारे यातायात को लेकर सलोगन दिए हैं।
वीरवार को प्रेसवार्ता में भूषण ज्वैलर्स के मालिक कुलभूषण गुप्ता, MD विनय, राजीव व प्रबंधक वर्मा ने केंद्र सरकार ने मिले अवॉर्ड के बारे में विस्तार से बताया।
कुलभूषण गुप्ता ने बताया की यह अवॉर्ड नई दिल्ली की वेटरनस इंडिया द्वारा दिया गया। इसके लिए पूरे भारत से करीब 500 आवेदन आए थे, लेकिन अंतिम दौर पर 33 ही एंट्रियां रही जिसमें से भूषण ज्वैलर्स का नाम भी इसमें अग्रणी रहा।
इसके लिए भूषण ज्वैलर्स ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा की वह इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी करते रहेंगे।