धर्मशाला/ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दोरे को लेकर कल धर्मशाला में उपस्थित रेहेंगे। प्रधानमंत्री क़रीब 10:00 बजे धर्मशाला पहुँचेंगे, उसके उपरांत रोड शो भी करेगें। इस रोड शो में उनके साथ हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी हिस्सा लेगें।
ग़ौरतलब है कि इस रोड शो हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हिस्सा लेगें, जिसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडीयम में पहुँचेंगे, जहां मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रात्रि ठहराव धर्मशाला के सर्किट हाउस में होगा।
17 जून को पीएम मोदी मुख्य सचिवों की बैठक में हिस्सा लेगें और फिर दिल्ली रवाना हो जाएँगे।