अतुल्य भारत/ ब्यूरो
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर दिल्ली के प्रिंटिंग प्रेस में काग़ज़ काटने वाले एक कर्मचारी सुधीर यादव ने लीक किया था। शुक्रवार को पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 70 अभ्यर्थियों और 20 दलालों समेत 91 लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है।
पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के बाद इसका प्रेस नोट भी जारी किया। मामले की जाँच कर रही पुलिस की विशेष जाँच टीम (एसआईटी) के प्रमुख मंडी रेंज के डीआईजी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि चार्जशीट में सुधीर यादव को मास्टरमाइंड बताया है।
ग़ौरतलब है कि सुधीर ने यह पेपर बिहार के रहने वाले और दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड गोरे लाल के माध्यम से गौतम कुमार को दिया था। इसके बाद यह पेपर दलालों के माध्यम से कई गिरोहों के हाथ लग गया, जिसके बाद पेपर को 3 से 8 लाख रुपये तक में बेचा गया था।
फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी लोगों की ख़िलाफ़ चार्जशीट जारी कर दी है।