Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalपांवटा साहिब: 25 वर्षीय युवक एक सप्ताह से नहीं लौटा घर, परिजनों...

पांवटा साहिब: 25 वर्षीय युवक एक सप्ताह से नहीं लौटा घर, परिजनों ने पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज

अतुल्य भारत 24×7/रवीना चौहान

उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर से गुरप्रीत नाम का लड़का 25 जनवरी की शाम से घर से लापता है। और उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।’

पुलिस को शिकायत देते हुए गुमशुदा के भाई हैप्पी ने बताया कि मैं वार्ड नं 10 देवीनगर कृपालशिला गुरुद्वारा के पास रहता हूं तथा मेरा भाई जिसका नाम गुरप्रीत है।

उम्र 25 वर्ष है। मेरा भाई 25-1-2023 की शाम से लापता है। मुझे पता चला है कि सुरज, महिन्द्र नाम का लड़कों के साथ देखा गया था। उन्होंने अपने भाई की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बता दें कि गुरप्रीत सिंह का कद 5 फुट 3 इंच, रंग सांवला, कपड़े काली पेन्ट, काली कमीज, सफेद जूती पहनी थी। दिनांक 25-1-2023 से लापता है। गुमशुदा का नाम गुरप्रीत सिंह S/O सतनाम सिंह वार्ड न. 10 देवीनगर, कृपाल शिला गुरुद्वारा पांवटा साहिब के रहने वाले हैं।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुमशुदा लड़के की फोटो को अलग-अलग पुलिस चौकियों में ईमेल की माध्यम से भेज दिया है। आगामी कार्यवाही HC बनजीत कुमार को सौंप दी गई है। कृप्या लापता की कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें।

85807-82732

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments