अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और युवती मौत हो गई है। एक हादसा पांवटा साहिब नाहन हाईवे पर क्यारदा के पास हुआ। दूसरा हादसा संपर्क मार्ग घुतन में हरिपुर खोल रोड पर हुआ। DSP रमाकांत ठाकुर ने दोनों हादसों की पुष्टि की है।
हरिपुर खोल रोड पर ट्रक की टक्कर में 21 वर्षीय बाइक सवार की मौत हुई। घुतनपुर निवासी बशीर ने बताया कि वह अपनी बाइक पर अमीर हमजा के साथ हरिपुर खोल के तरफ जा रहा था। मेहता वाला पुल के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वह दोनों गिर गए और ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में पीछे बैठे अमीर हमजा 21 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। घुतनपुर निवासी वशीर ने बताया कि वह अपनी बाइक पर अमीर हमजा के साथ हरिपुर खोल की तरह की तरफ जा रहे थे। महता वाले पुल के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वह गिर गए और ट्रक चालक फरार हो गए। हादसे में पीछे बैठे अमीर हमजा को चोटें आई। उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरे हादसे में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी आर्यन ने बताया की वह पांवटा साहिब के पुरुवाला में एक कम्पनी में मुंशी का काम करता है। वह बाइक पर अपनी पत्नी प्राची के साथ शंभूवाला से अपने कमरे पर जा रहा था। माजरा पहुंचने पर उसके मकान मालिक की बेटी शालू चौधरी मिल गई।
शालू भी बाइक पर सवार होकर उनके साथ घर जाने के लिए बैठ गई। जब वह क्यारदा के समीप पहुंचे तो पांवटा से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को चोटें आई। 20 साल की शालू के सिर पर चोटें आई। उसको इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया,लेकिन वहां शालू ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने फरार ट्रक चालक को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है।