अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
बस यूनियन ने उपप्रधान बलविंदर सिंह की ओर से रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं को विशेष तोहफा दिया जा रहा है। हालांकि प्रति वर्ष वे यह सौगात महिलाओं को देते हैं। प्रतिवर्ष वह महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपनी बसों में आना जाना फ्री कर देते है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी निजी बस में महिलाओं के लिए आना-जाना फ्री कर रहे हैं। उनकी बसें “श्री पांवटा साहिब हाइवेज” “शान ए पांवटा” नाम से चलती हैं। आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस तरह के समाजिक कार्य करते हैं।
गौरतलब है की हर वर्ष रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए सफर फ्री कर देते हैं। उनकी बसें पांवटा साहिब से नाहन, कालाअंब और पांवटा-शिमला रुट पर चलती हैं। यहीं नही समय-समय पर कई तरह के सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहते हैं।