Thursday, September 21, 2023
spot_img
HomeHimachalपांवटा साहिब में युवाओं ने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर,...

पांवटा साहिब में युवाओं ने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, मेहरूवाला में किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब

अगामी विधानसभा चुनाव के लिए पांवटा साहिब में युवाओं ने भी कमर कस ली है। बताते चले की शुक्रवार को मेहरूवाला में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ जिसमे युवाओं ने बुजुर्गो को परिवर्तन करने के फायदे समझाये। इस सभा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। युवाओं का कहना है कि पांवटा विधानसभा की अनेकों पंचायतें ऐसी है जहाँ विकास के नाम पर नाममात्र कार्य किए गए है।

रोशन लाल शास्त्री ने कहा की इस बार परिवर्तन की लहर काफी तेजी से बढ़ रही है। सभा में उपस्थित सम्मानित युवाओं और बुजुर्गो ने चर्चा मे साफ शब्दों मे कह दिया की इस बार चेहतो के प्रतिनिधि को बदलकर एक अच्छे स्वच्छ छवि , मिलनसार, शिक्षित नेता को विधायक बनाकर पांवटा साहिब की तस्वीर बदलेंगे।

युवाओं ने कहा की जल्द ही रोशन लाल शास्त्री के लिए एक विशेष जनसम्मेलन का आयोजन युथ क्लब की तरफ से किया जायेगा ताकि रोशन लाल शास्त्री को अपने विचार जनता के समक्ष रखने का मोका मिल सके। इस मौके पर परमजीत, गिरधारी लाल, अनिल, रवि, योगेश, रोहित, विक्की, धर्म, राहुल, संदीप आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments