अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बंदरों के आतंक को देखते हुए इन्हें पकड़ने के लिए खंड विकास अधिकारी तथा कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
बंदरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि खूंखार बंदर सड़क पर चल रहे राहगीरों पर भी हमला बोल देते हैं।
उन्होंने बताया कि इन बंदरों से निजात पाने के लिए वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब ने बंदरों को पकड़ने वाली टीम गठित की है तथा इस टीम का मोबाइल नंबर 780 75-00 617 उपलब्ध करवाया है।
उन्होंने अधिकारियों को बंदरों को पकड़ने वाली इस टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बंदरों को पकड़वाने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि शहर तथा ग्रामवासियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।