अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
SDM पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया की 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत पांवटा साहिब में अलग अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस शिविर के दौरान गांव-गांव जाकर आम जनता की समस्याओं को सुना जायेगा तथा समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आज तहसीलदार कार्यालय पांवटा साहिब तथा माजरा में शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के दौरान पटवार सर्किल शिवपुर में 20 दिसंबर,पटवार सर्किल पुरूवाला में 21 दिसंबर तथा 22 दिसंबर को पटवार सर्किल पांवटा, पटवार सर्किट भगानी में 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को पटवार सर्किल तारूवाल तथा 25 दिसंबर को पटवार सर्किल भटावाली में शिविर आयोजित किए जाएंगे।