अतुल्य भारत 24×7/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पांवटा व माजरा थाने की पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों से 86 ग्राम अफीम वरामद की है। पांवटा पुलिस को सूचना मिली की भांटावली की एक महिला सुमन वाला अपनी दुकान पर नशा बेचने का काम करती है। पुलिस टीम ने जब सुमन की दुकान की छापेमारी की तो उसकी दुकान से 1 प्लास्टिक डिब्बी से 66 ग्राम अफीम वरामद की।
दूसरा मामला पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत आता है। प्राप्त जानकरी के अनुसार माजरा पुलिस ने गश्त के दौरान सूरजपुर के एक व्यक्ति अमन कुमार निवासी सूरजपुर से तलाशी के दौरान उसके पास से 20.7 ग्राम अफीम वरामद की है। पुलिस द्वारा नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए अभियान से नशा बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि दोनों मामलों में पुलिस थाना पांवटा व पुलिस थाना माजरा ने NDPS के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है।