अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के पुरुवाला थाने की पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस टीम बुधवार देर रात गोजर, खोदरी, माजरी, किल्लौड मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी जिसमें अवैध शराब हो सकती है इस मार्ग पर आ रही है।
इसके बाद पुलिस ने किल्लौड के लाल ढांग पर नाका लगा दिया। इसी बीच एक गाड़ी किल्लौड की तरफ से आई, जो नाके पर पुलिस को देखकर एकदम से पीछे की ओर मुड़ने लगी। यह देखकर पुलिस वालों ने आवाज लगाई और गाड़ी की ओर भागी। इस बीच गाड़ी के पहाड़ी से टकराने की आवाज आई।
जब पुलिस गाड़ी के पास पहुंची तो एक व्यक्ति गाड़ी को बंद करके अंधेरे में भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया लेकिन वह चकमा देने में कामयाब हो गया। पुलिस ने महिंद्रा जायलो नंबर HR-41-F 3938 को चेक किया तो गाड़ी में चाबी लगी मिली। ड्राइवर सीट के पीछे व डिग्गी में रॉयल स्टैग और बियर किंगफिशर की पेटियां रखी थी।
पुलिस को गाड़ी की तलाशी के दौरान रॉयल स्टैग की 6 पेटियाँ और बियर किंगफिशर की 54 पेटियां मिलीं। लेकिन इस अवैध शराब संबंधी कोई बिल या कागज नहीं मिला। पुलिस ने शराब व बीयर को बिना परमिट के इधर से उधर ले जाने पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 39 (1)A हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। DSP रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।