अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के तीर्थ स्थल यमुनाघाट में सोमवार को जियोन लाइबसेंस कंपनी के एमडी सुरेश गर्ग और मंदिर समिति द्वारा शिव मंदिर और धर्मशाला की आधारशिला रखी गई।तीर्थ स्थल यमुनाघाट पांवटा साहिब में देश भर से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। हर्ष की बात यह है की यमुनाघाट राधा कृष्ण मंदिर हनुमान मंदिर के साथ ही शिव मंदिर और धर्मशाला का भी निर्माण किया जाएगा।
जिससे मंदिर के समीप ही श्रद्धालुओं के ठहरने का उचित प्रबंध होगा। जियोन लाइबसेंस कंपनी के एमडी सुरेश गर्ग से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी यहां पांवटा साहिब के यमुना घाट पर शिव मंदिर और धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा और इसके साथ ही जीओन लाइबसेंस के एमडी सुरेश गर्ग ने मंदिर के निर्माण कार्य के लिए दो लाख रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की।