अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की तिरुपति लाइफ़ साइंस कंपनी में बुधवार को अचानक आग भड़क गई। आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि कि कुछ ही देर में आसपास के पूरे क्षेत्र में काला धुआं आसमान में भर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक इस आग में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक कंपनी के एक सेक्शन में जबरदस्त आग भड़क गई थी।
इस आग का काला धुआं पूरे आसमान में भर गया। जिसको देखकर आसपास के लोग भी हैरान हो गए हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।