Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalपांवटा साहिब के गोरखुवाला में बाइक,ट्रैक्टर भिडंत में बाइक सवार की मौत,एक...

पांवटा साहिब के गोरखुवाला में बाइक,ट्रैक्टर भिडंत में बाइक सवार की मौत,एक घायल

अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के गोरखुवाला में एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत होने से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस को शिकायत देते हुए सुकड़राम गांव मानपुर देवड़ा, डाकघर मानपुर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने बताया कि वह कंपनी से छुट्टी होने पर जब अपने घर पहुंचा तो इसके भाई ओमप्रकाश ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली का टायर बदलना है तो यह ओमप्रकाश के साथ ट्रैक्टर ट्राली का टायर बदलने पुरुवाला आए जहां पर टायर बदलने के बाद यह दोनों ट्रैक्टर से वापस मानपुर देवड़ा जा रहे थे।

जब वह लोग रात करीब 9 बजे गोरखुवाला स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से एक मोटरसाइकिल जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे काफी तेज रफ्तार से आए और बैरिकेट के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली के आगे से जोर से टकरा गए।

ट्रैक्टर उस समय ओम प्रकाश चला रहा था, जिसने जोर से ब्रेक मार कर ट्रैक्टर को रोक लिया, मोटर ट्राली से टकराने पर दोनों व्यक्ति मोटर साईकिल सहित सड़क के किनारे गिर गए,जिन्हें काफी चोटें आई हैं।

मौके पर आस पास के लोग इकट्ठे हो गए,और एंबुलेंस को फोन लिया,मौके पर एंबुलेंस दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साईकिल को अजय नाम का लड़का चला रहा था व पीछे योगेश नाम का लड़का बैठा था जो दोनों ही गांव नवादा के रहने वाले हैं।

सूचना के अनुसार अजय पुत्र शिव कुमार निवासी नवादा को मृत्यु हो गई है। मामले की पुष्टि DSP रमाकांत ठाकुर ने की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments