अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक शाखा में वृद्ध व्यक्ति से एक अज्ञात व्यक्ति नोट बदलने के बहाने डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने ही डीएसपी रमाकांत ठाकुर मौके पर पहुंचे व पुलिस बैंक सहित शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्सा सिंह सोमवार को पांवटा साहिब के यूनियन बैंक में पैसे निकालने आया था। उन्होंने अपने खाते से 5 लाख निकालें और बैंक में ही गिनती करने लग गए। उसी समय एक अनजान व्यक्ति जस्सा सिंह के पास आया और उन्हें कहने लगा कि इसमें कुछ पैसे खराब है और मैं इसे बदलवा देता हूं।
उस व्यक्ति से नोटों की गड्डी ली जिसमें की डेढ़ लाख रुपए की राशि थी और वह काउंटर की तरफ चला गया। थोड़ी देर बाद जैसे ही जस्सा सिंह का ध्यान इधर उधर गया तो बैंक से बाहर निकल कर वह व्यक्ति पैसे लेकर भाग गया और उसके बाद वह व्यक्ति कहीं भी नजर नहीं आया। थोड़ी देर में जस्सा सिंह ने बैंक के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते डीएसपी रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस जांच मे जुट गई। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकालें जिसमें व्यक्ति बांगरान चौक की तरफ पैदल जाते हुए नजर आया। उसके बाद फिर पुलिस ने बंगरान चौक सीसीटीवी कैमरे में फुटेज निकालें जिसमें व्यक्ति ऑटो में बैठ कर बाता पुल की तरफ निकल गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक बूढ़े व्यक्ति जस्सा सिंह से नोट बदलवाने के बहाने डेढ़ लाख रुपए लेकर वह व्यक्ति भाग गया भाग गया।