अतुल्य भारत 24×7/ पांवटा साहिब
पांवटा पुलिस ने IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर फर्जी ITI संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। शम्मी शर्मा पांवटा साहिब में जय परशुराम एजुकेशनल एंड कल्चरल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट नाम के निजी संस्थान पर ITI कोर्स करवाने के लिए बच्चों को फर्जी तरीके से दाखिला करवाकर कक्षाओं का संचालन कर रहा था।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में जय परशुराम एजुकेशनल एंड कल्चरल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के नाम से चल रही फ़र्ज़ी ITI पर पुलिस और तकनीकी शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। टीम ने छात्रों के एडमिशन करते वक्त संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने संचालक शम्मी शर्मा को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह ITI 2 साल से पांवटा साहिब के मेन बाजार में चल रही थी।
यह कार्यवाई तकनीकी शिक्षा विभाग ने उनको मिली एक शिकायत के आधार पर की है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंम्पयूटर, मोबाईल,एडमिशम फॉर्म आदि कब्जे में लिए है। पिछले 2 वर्ष के दौरान इसमें करीब 200 बच्चों ने एडमिशम लिया है, जिनका भविष्य अंधकार में चला गया। इस फर्जी संस्थान ने 200 छात्रों से 20 से 30 हजार प्रति वर्ष वसूल किये हैं।
इस बारे में DSP वीर बहादुर ने बताया कि संस्थान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।