पाँवटा साहिब/ब्यूरो
उपमंडल पाँवटा साहिब के राजवन जंगल में पुलिस टीम ने अवैध शराब के ख़िलाफ़ छापेमारी कर 2 भट्ठियों सहित 200 लीटर लाहण को नष्ट किया है। साथ ही अवैध शराब के साथ 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजवन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजवन के जंगल में अवैध शराब बनाने का काम चला हुआ है।
सूचना मिलते ही राजवन पुलिस चौकी प्रभारी भागवत प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ राजवन के जंगल में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान गोरखनाथ व तरसीम नामक 2 व्यक्ति मौक़े पर मिले, साथ ही 2 भट्ठियों में अवैध शराब बनाई जा रही थी।
पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर दोनों भट्ठियों से 200 लीटर लाहण को नष्ट किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।