Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalनीरज नैय्यर ने बालू- हरदासपुरा बाया सरोथा सड़क मार्ग का किया निरीक्षण,...

नीरज नैय्यर ने बालू- हरदासपुरा बाया सरोथा सड़क मार्ग का किया निरीक्षण, आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश

अतुल्य भारत 24×7/चंबा

सदर विधायक नीरज नैय्यर ने आज बालू- हरदासपुरा बाया सरोथा नाला पर क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।
गौरतलब है कि सरोथा नाला पर पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है । वर्तमान स्थितियों के अनुरूप भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है जबकि हल्के और दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग को खुला रखा गया है।
इसके अतिरिक्त विधायक नीरज नैय्यर ने गत सायं चंबा अस्पताल से लेकर बालू पुल तक हो रहे सड़क कार्य का निरीक्षण भी किया है। इस दौरान उपायुक्त चंबा डीसी राणा विशेष रूप से उपस्थित थे।
नैय्यर ने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments