अतुल्य भारत 24×7/नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में बेरोजगार युवाओं के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन गवर्मेन्ट आईटीआई नाहन में हुआ। जिसका विधिवत शुभारंम्भ ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने किया। रोजगार मेला हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से जिला सिरमौर के आलावा अन्य जिले के युवाओं के लिए भी आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें देश की नामी कम्पनियां व उद्योग युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर परख कर ऑन स्पॉट जॉब लैटर भी प्रदान कर रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर अक्षय शर्मा ने जानकारी दी की जॉब फेयर में लगभग 50 से ज्यादा कंपनियों ने शिरकत की है। जिसमें लगभग 2500 युवाओं को ऑन स्पॉट जॉब देने का लक्ष्य रखा गया था।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना है।