अतुल्य भारत 24×7/ नाहन
डॉक्टर वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन में छात्र संगठन AVBP और SFI के बीच जमकर हाथापाई हुई। हालांकि अभी तक मारपीट की बजह सामने नहीं आ पाई है। इस झगडे में AVBP के 5 कार्यकर्ताओं को चोटें आई है। वहीँ एक कार्यकर्ता SFI का भी घायल बताया जा रहा है। मामूली सी कहा सुनी दोनों कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट में बदल गई। और कॉलेज परिसर में खूब लात-घूंसे चले। कुछ छात्र यहाँ हाथों में डंडे ले कर भी मारपीट करते नज़र आए।
मारपीट में घायल छात्रों को प्रोफेसरों ने अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में बाहरी छत्रों की एंट्री को लेकर दोनों छात्र गुटों के बीच अचानक ही लड़ाई शुरू हो गई। AVBP और SFI के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर बाहरी तत्व बुलाने के आरोप लगाए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस कॉलेज में इस तरह की तस्वीरें सामने आई हो, लगातार यह देखने को मिल रहा है कि हिमाचल के कॉलेज अब छात्र संगठनों के लिए अखाडा बन गए हैं।