अतुल्य भारत 24×7/चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की तहसील होली के गरोला के समीप पिल्ली में सोमवार को नशे में धुत युवकों की गाड़ी ने डीसी चंबा दुनीचंद की गाड़ी को टक्कर मार दी है। गाड़ी की टक्कर में हालांकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार डीसी चंबा किसी काम से होली से वापस चंबा आ रहे थे तो गरोला के पिल्ली नशे में धुत युवकों की आल्टो 800 कार ने DC की गाड़ी को टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं पर गाड़ी का काम करवाने की शर्त पर डीसी चंबा ने केस दर्ज नहीं किया है।
समझाने बुझाने व भविष्य में इस तरह की हरकत ना करने की शर्त पर वह गाड़ी के नुकसान की भरपाई करने पर नशे में धुत युवकों पर मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव का चालान भी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नशे में धुत अल्टो मैं सवार युवक अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।