अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
पिछले कल से प्रदेशभर में हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर किसानों व भेड़ पालकों के लिए कह बनकर बरपी है। अगर बात जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते नरवाना की करें तो वहां रूढी पहाडी में बुधवार को गर्जन के साथ हुई बारिश में आसमानी बिजली गिरने से भेडपालक निक्कू की लगभग 60 भेड बकरियों की मौत हो गई और इनमें 20 के लगभग लापता हो गई हैं।
पीड़ित भेड़पालक निक्कू ने कहा कि शाम को आसमानी बिजली गिरने से 200 के करीब भेड़ बकरियों की मौत हुई है और जिन भेड़ बकरियों की मौत हुई है उनमें से कुछ गर्भवती भी थी, जिनकी मौत हो गयी है और कुछ भेड़ बकरियां साथ लगती पहाड़ी से नीचे भी गिर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनका लगभग छह लाख के करीब नुकसान हुआ है निक्कू राम ने यह भी कहा कि भेड़ बकरियां ही उनकी रोजी-रोटी कमाने का साधन है और इसी से ही अपना व अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं।
वही जब इस घटना की जानकारी जैसे पंचायत नरबाणा खास प्रधान की सरिता देवी को लगी तो उन्होंने मौके का जायजा लिया लेकर जिला प्रशासन की गुहार लगाई है कि वह भी मौका देखा भेड़ पालक निक्कू राम को उचित मुआवजा प्रदान करें ताकि आसमानी बिजली गिरने से निक्कू कुमार की मरी 200 के करीब भेड़ बकरियों भरपाई हो सके।