अतुल्य भारत/ नंगल
नंगल पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी सब इन्स्पेक्टर दानिश वीर सिंह ने की।
थाना प्रभारी दानिश वीर सिंह ने कहा की 22 जून को रोहित कुमार निवासी मोजूवाल ने नंगल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी की 3 नकाब पोश लुटेरों ने मोजूवाल पीरों के स्थान के निकट उस समय4 हज़ार की लूट की जब वह सब्ज़ी वेच कर वापिस अपने घर जा रहा था।
जब लुटेरे उसकी जेब से पैसे निकाल रहे थे तो उसी दौरान एक लुटेरे साजन कुमार की पहचान हो गयी, जो उसी के गाँव मोजूवाल का रहने वाला था।
पुलिस टीम ने हरकत में आते हुए साजन नामक युवक को गिरफ़्तार कर गहनता से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर मोनु व राहुल निवासी मोजूवाल को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा की गिरफ़्तार तीनों लुटोरों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। तीनों आरोपी मोजूवाल के रहने वाले है। एक आरोपी अभी भी फ़रार है। पुलिस ने आश्वासन दिया है की वह जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लेगी।