अतुल्य भारत 24×7/ नूरपुर
वन युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि इस वर्ष मॉनसून सीजन के दौरान धर्मशाला वन सर्कल के तहत 884 हेक्टियर क्षेत्र में 25 लाख नए पौधे लगाए जाएगें। इसके अतिरिक्त काँगड़ा ज़िला के 100 स्कूलों में इस वर्ष नव गृह वाटिकाएँ स्थापित की जाएगी। यह जानकारी उन्होंने सोमवार को नूरपुर के रतेधरवाला माता के प्रांगण में पौधरोपण अभियान के शुभआरंभ पर कही।
इस मौक़े पर उन्होंने आम का पौधा भी लगाया। इस दौरान अन्य उपस्थित लोगों नें भी एक एक पौधा लगाया। राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर उपमंडल के तहत इस वर्ष 534 हेक्टियर क्षेत्र में 11 लाख नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पौधारोपण, वनसंरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वन मंत्री ने मंदिर में 5 सोलर लाइट, नवग्रह वाटिका बनाने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था विकसित करने की घोषणा की है।