अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
दिनांक 13 अगस्त 2023 को डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा जनपद सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के “द एरोडाइट वर्ल्ड स्कूल” में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कैम्प का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल द्वारा किया गया। चिकित्सकों की टीम में डॉ० सूर्या एवं डॉ० हर्षिता गुप्ता शामिल रही। नेत्र रोग विभाग की तकनीशियन कुमारी तान्या द्वारा क्षेत्रवासियों की नि:शुल्क आँखों की जांच भी की गई। उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया। चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा वर्षा ऋतु में होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए।
ज्यादातर लोगों को आई-फ्लू, दाद- खुजली, बुखार एवं सर्दी-खांसी-जुखाम-गला दर्द की शिकायत मिली। रोगियों को सुभारती अस्पताल द्वारा नि:शुल्क दवा वितरित की गई। इस शिविर में नर्सिंग स्टाफ रविकांत सिंह चौहान, जन संपर्क अधिकारी सनी कुमार धीमान एवं जमाल मिर्ज़ा एवं फार्मासिस्ट कु० कुमारी कविता तथा अटेंडेंट आशीष का सहयोग रहा।
स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र प्रकाश चौहान व डायरेक्टर लखबीर कौर ने समस्त मेडिकल शिविर टीम को सम्मानित किया तथा सुभारती अस्पताल के ओ०एस०डी०-मार्केटिंग हरीश शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर के आयोजन में अस्पताल के प्रचार एवं मार्केटिंग प्रमुख एवं पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा।