Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalदुग्गलस करियर वरिष्ठ विद्यालय तारूवाला पांवटा साहिब में सालाना खेलकूद प्रतियोगिता का...

दुग्गलस करियर वरिष्ठ विद्यालय तारूवाला पांवटा साहिब में सालाना खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो

दुग्गलस कैरियर वरिष्ठ विद्यालय तारूवाला पांवटा साहिब में चल रहे वार्षिक विज्ञान मेले व खेल प्रतियोगिता में तीन दिवसीय आयोजन का समापन रविवार को किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि  रामलाल शर्मा(पूर्व पंचायत प्रधान ) दुग्गलस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष बी एन शर्मा तथा स्कूल के निदेशक तथा  प्रधानाचार्य नरेश चंद शर्मा जी ने शिरकत की।

त्री दिवसीय प्रतिस्पर्धा में सभी छात्र छात्राओं के द्वारा पूरी लगन व अनुशासन में रहकर प्रतिस्पर्धा खेली गई तथा दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मेडल तथा ट्रॉफी जीतकर अपने नाम की। इस खेल प्रतियोगिता तथा विज्ञान मेले के अंतिम दिन चारों हाउसेस के विभिन्न खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

इस प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबॉल फुटबॉल चम्मच दौड़ लंबी कूद तथा भाषण प्रतियोगिता साइंस क्विज मोडल इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।

इस प्रतिस्पर्धा में कबड्डी के विजेता ब्रेवरी हाउस तथा उपविजेता ऑनेस्टी हाउस फुटबाल विजेता विजडम हाउस उपविजेता ऑनेस्टी हाउस वॉलीबॉल विजेता ऑनेस्टी हाउस उपविजेता विजडम हाउस रहे।

भाषण प्रतियोगिता में खुशबू मलिक प्रिया देवी प्रीति देवी तथा स्नेहा प्रथम स्थान पर रही तथा दीपिका तथा शिवानी ठाकुर जितेश स्थान पर रही।

साइंस मॉडल तथा क्विज में प्रिया शर्मा दमनदीप निहारिका देव स्नेहा दीपिका आर्यन दिव्यांश प्रिया देवी प्रीति देवी तथा खुशबू मलिक प्रथम स्थान पर रहे तथा इतेंद्र यश दीपिका वंश आदि द्वितीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्अमर सिंह शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments