अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग शुक्रवार को किलोड़ में लोगों से मिले। वहां पहुंचने पर गांव के लोगों ने पूर्व विधायक किरनेश जंग का जोरदार स्वागत किया।यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक किरनेश जंग ने जन समस्याएं
सुनी और मौके पर ही कुछ समस्याओं का समाधान किया।
मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के लिए स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक किरनेश जंग का धन्यवाद किया। पूर्व विधायक ने कहा की दिन हो या रात में हमेशा आप लोगो कि सेवा में खड़ा हूं। उन्होंने कहा की जो भी सम्भव हो में पांवटा साहिब कि जनता की सेवा करुगा।
इस मौके पर राजेंद्र नेगी, धनवीर पुंडीर, नेत्र तोमर, धीरेंद्र सिंह, रमेश नेगी, रमेश नेगी, वीरेंद्र नेगी, मदन पुंडीर, सुनील सोनू, यशपाल, विजय, देवराज तोमर, मुंगी राम, मोहन नेगी, सुरभि नेगी, विनय, मोनू, राजेश राणा, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, प्रताप सिंह फौजी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।