अतुल्य भारत 24×7/ कांगड़ा
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों पर अपने करीबियों को नकल करवाने का आरोप लगा है। मोहटली स्कूल में हुई परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने वाले युवक ने जिला प्रशासन से CCTV फुटेज की जांच करवाने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रविवार को प्रदेश भर में टेट की परीक्षा करवाई।
इंदौरा के युवक मोहन सिंह का कहना है कि जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगी थी, उन्होंने अपने करीबियों को नकल करवाई है। युवक ने बताया कि रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहटली में टेट था। उनकी पत्नी भी परीक्षा देने गई थीं। उन्हें प्रिंसिपल रूम के बाहर बैठाया गया था। परीक्षा देने आई एक महिला करीब 11:30 बजे बाथरूम के बाहर खड़ी होती है। इसी दौरान वहां ड्यूटी में तैनात शिक्षक महिला को करीब आधे घंटे तक परीक्षा करवाता रहा।
यह सारी बात CCTV कैमरे में कैद है। मोहन सिंह ने कहा कि जब उन्होंने शिक्षक से पूछा तो उसने अपनी गलती मान ली। कहा कि महिला उसकी करीबी है। इसके बाद इंदौर के तहसीलदार को फोन किया। उंन्होने अपना चेकिंग स्टाफ भेजा। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे बाहर निकाल दिया। मोहन सिंह ने SDM इंदौरा विनय मोदी और उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण से मामले की निष्पक्ष जांच करने के साथ-साथ स्कूल की CCTV फुटेज निकालने की मांग की है।
उधर SDM इंदौरा विनय मोदी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मौखिक रूप से ही आरोप लगाए हैं। अगर वह लिखित में शिकायत दर्ज करवाते है तो मामले की उचित जांच करवाई जाएगी।