अतुल्य भारत 24×7/प्रियंका
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भादल में एक कार दुर्घटना में डयूटी पर जा रहे पटवारी की मौत हो गई। पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पटवार खाना भादल में पटवारी के पद पर कार्यरत चकोली निवासी परसराम अपनी गाड़ी में सुबह करीब 11:00 बजे घर से ड्यूटी पर जा रहे थे इस दौरान जब वह भादिल दोगोड़ी नामक स्थान पर पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे लुढ़क गई।
गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और परसराम को गाड़ी से निकालकर समुदायिक संस्थान केंद्र किहार पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया।