अतुल्य भारत 24×7/ रामपुर
जिला शिमला के रामपुर के अंतर्गत आने वाले ननखड़ी के शोली में मंगलवार सुबह फ्रीज़ में धमाका होने की घटना सामने आई है,जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे की सूचना स्थानीय प्रधान जियालाल ने पुलिस और प्रशासन को दी। घायल महिला रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचाराधीन है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय रेखा देवी पत्नी हेमराज किचन में खाना बना रही थी,उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था। अचानक फ्रीज़ फटने से रेखा देवी का मुँह,सिर और शरीर के कई हिस्से जल गए। इस हादसे में रेखा देवी के बेटे को भी हल्की चोटें आई है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना में 3 मंजिला मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
तहसीलदार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा की मौके पर पटवारी को भेजा गया है। मकान को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंच कर नुक़साम का जायजा लिया है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।