अतुल्य भारत 24×7/चम्बा
जिला में आए दिन कई तरह की दुर्घटनाएं सामने आती है जिसमे कई लोग अपनी बेशकीमती जानें गवां देते है। ऐसा ही एक मामला जिला चम्बा के गांव ढढेंई (सामरा) में सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति जिसकी पहचान अनिल कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र प्रहलाद की अपने घर के लेंटर से गिरने की वजह से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार रविवार को लेंटर पर टहल रहा था उसी दौरान उसका पैर फिसलने की वजह से वो नीचे गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।