अतुल्य भारत 24×7/प्रियंका
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के रजेरा धुलाड़ा मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र हरदेव निवासी गांव गुवाड़ पंचायत कुठेड के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार बुधवार दोपहर को बाइक पर धुलाड़ा से चंबा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान गागला के पास अचानक उसका बाइक पर नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित हो गहरी खाई में जा गिरी। बाइक को खाई में गिरता देकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए वहां पहुंचे और घायल को खाई से बाहर निकाला।
इससे पहले उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता गहरी चोट के कारण उसकी मौके पर मौत हो चुकी थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया साथ ही घटनास्थल पर हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल शुरू की गई है।