अतुल्य भारत 24×7/चंबा
जिला चम्बा में महिमहेष यात्र के दौरान गौरी कुंड की ओर जाते हुए रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया हुआ है। हलांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस थाना भरमौर की टीम द्वारा नंबर जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मणिमहेश यात्रा पर निकला हुआ था। लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से उसकी मौत हो गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गौरी कुंड मणिमहेश की ओर जाते हुए रास्ते में मिला शव के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लिया हुआ है। व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास किसी प्रकार का आधार कार्ड व अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं थे। जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। व्यक्ति की आयु 30/32 साल के करीब बताई जा रही है। अगर यह व्यक्ति किसी के पहचान में आए तो इन नंबर पर संपर्क करें-01895-225026, 7876893010 पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।