Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalजिला कुल्लू में नष्ट किए गये रु 5 करोड़ के नशीले पदार्थ

जिला कुल्लू में नष्ट किए गये रु 5 करोड़ के नशीले पदार्थ

अतुल्य भारत 24×7/कुल्लू 

“आजदी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत हिमाचल को नशा मुक्त बनाने और आगामी 15 अगस्त तक 75000 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट करने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में राज्य सरकार मजबूत कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आज कुल्लू जिला में 110 किलोग्राम भांग-चरस और 06.02 किलोग्राम हेरोइन एवं चिट्टा नष्ट किया गया।

नष्ट किये गए नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है। इन नशीले पदार्थों को यौद्योगिक क्षेत्र शमरी, कुल्लू में बॉयलर के माध्यम से नष्ट किया गया। हिमाचल पुलिस की मन्दी रेंज के उप महानिरीक्षक मधुसूदन के नेतृत्व में रेंज स्तर पर गठित उच्च स्तरीय समिति की निगरानी में ये नशीले पदार्थ नष्ट किए गए।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को देवभूमि हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मिलकर चलने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल को नशा मुक्त बनाना चाहते है और इसके लिए उन्हें जनता के सहयोग की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments